आजमगढ़, दिसम्बर 16 -- आजमगढ़। नगर कोतवाली में स्थित परिवार परामर्श केंद्र में मंगलवार को तीन मामलों की सुनवाई हुई। काउंसलरों के प्रयास से एक दंपति साथ रहने के लिए राजी हो गए। पत्नी ने पति पर दूसरी शादी करने और भरण पोषण न देने का आरोप लगाया था। दोनों पक्षों की संयुक्त और अलग-अलग रूप से काउंसलिंग किए जाने पर ज्ञात हुआ कि महिला का विवाह वर्ष 2000 में हुआ था। पति ने बताया गया कि पत्नी के मायके में जाकर रहने के कारण दोनों के बीच अलगाव हो गया। जिसके बाद उसने दूसरी शादी कर ली। पति ने आश्वासन दिया गया कि वह दोनों पत्नियों को साथ रखकर उनके भरण-पोषण एवं देखरेख की जिम्मेदारी निभाएगा। दोनों पत्नियां सहमति से समझौते के लिए राजी हो गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...