मैनपुरी, अगस्त 2 -- एसपी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन पर परिवार परामर्श केंद्र पत्रावलियों पर सुनवाई की गई। केंद्र के सदस्यों ने 74 पत्रावलियों पर सुनवाई की, 5 पत्रावलियों पर सुलह- समझौते के आधार पर विदाई दी गई। शनिवार को पहली पत्रावली में आरती पुत्री वीरेंद्र निवासी खरपरी की शादी सोमेंद्र पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी गणेशपुर कुरावली के साथ फरवरी 2017 में हुई थी। यह दो माह से अलग रह रहे थे। दूसरी पत्रावली में राजकुमारी पुत्री सिपाहीराम निवासी अंगोथा की शादी अनुज पुत्र अवधेश कुमार निवासी नगला हरिहर इटावा के साथ दो वर्ष पूर्व हुई थी। यह भी दो माह से अलग रह रहे थे। तीसरी पत्रावली में पूजा पुत्री जितेंद्र निवासी मोहल्ला कटरा की शादी अभिषेक पुत्र रामविलास निवासी नगला सकरी थाना दन्नाहार के साथ जून 2023 में हुई थी। यह एक माह से अलग रह रहे थे। चौथी...