भागलपुर, अगस्त 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता परिवार न्यायालय में सुनवाई के लिए पहुंची आवेदिका को प्रधान न्यायाधीश भागलपुर राज कुमार राजपूत ने सुनने की मशीन उपलब्ध कराई। वाद में उपस्थित हुई आवेदिका के बारे में पता चला कि वह न तो सुन सकती है न ही बोल सकती है। पता चलने पर प्रधान न्यायाधीश ने इसको लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव रंजीता कुमारी को सूचना भेजी थी कि आवेदिका की समस्या को देखते हुए उन्हें मशीन उपलब्ध कराया जाए। प्राधिकार की सचिव ने तुरंत कार्यवाही करते हुए जिले में दिव्यांग लोगों के लिए चल रहे कार्यक्रम के तहत रेड क्रॉस सोसाइटी से संपर्क किया और आवेदिका को सुनने की मशीन आधे घंटे के अंदर उपलब्ध करा दी गई। इससे पहले भी एक आवेदिका को सुनने की मशीन उपलब्ध कराई गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...