मुंगेर, सितम्बर 24 -- मुंगेर, एक संवाददाता। परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश और अधिवक्ताओं के बीच जारी विवाद को लेकर विधिज्ञ संघ की ओर से अधिवक्ताओं की आम सभा की बैठक आज बुधवार को दोपहर 1:30 बजे विधिज्ञ संघ हॉल में होगी। इसकी सूचना संघ की महासचिव रानी कुमारी ने नोटिस जारी कर दी है और सभी अधिवक्ताओं से इसमें भाग लेने का आग्रह किया है। वहीं, अधिकांश अधिवक्ताओं ने भी बैठक में शामिल होकर आगे की रणनीति तय करने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...