हल्द्वानी, अगस्त 7 -- हल्द्वानी। गौलापार में दस साल के मासूम बच्चे की हत्या के मामले में परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। बच्चे के पिता ने एक ही परिवार के चार सदस्यों पर तांत्रिक क्रिया के चलते अपहरण के बाद हत्या के आरोप लगाए हैं। खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था। पश्चिमी खेड़ा गौलापार निवासी खूबकरन मौर्य ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका बेटा अमित मौर्य चार अगस्त को दोपहर में पास की दुकान पर कोल्ड ड्रिंक लेने गया था। इसके बाद वापस नहीं लौटा। सीसीटीवी खंगालने पर पता लगा कि पड़ोस में रहने वाला युवक बच्चे को अपने घर की ओर ले जा रहा है। आरोप लगाया कि जिस घर के बगल में उनके बच्चे की लाश मिली, उसमें रहने वाला परिवार तंत्र मंत्र पर विश्वास करता है। आरोप लगाया कि तांत्रिक क्रिया के चलते ही उसके बेटे का अपहरण करके निर्मम हत्या क...