लखनऊ, सितम्बर 18 -- गोमतीनगर विस्तार के मलेशेमऊ में अवैध निर्माण हटाने के दौरान हंगामा विरोध प्रदर्शन के बाद अपर सचिव मौके पर पहुंचे संभाला मोर्चा लखनऊ। प्रमुख संवाददाता एलडीए की ओर से गुरुवार को गोमती नगर विस्तार योजना के सेक्टर 6 मलेशेमऊ में अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। एलडीए की टीम जैसे ही बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंची, एक परिवार के आठ सदस्य छत पर चढ़ गए और कार्रवाई का विरोध करने लगे। परिजनों ने दरवाजे भीतर से बंद कर लिए और जोरदार नारेबाजी की, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। विरोध बढ़ता देख एलडीए के नजूल अधिकारी प्रभाकर सिंह को भी पसीना आ गया। काफी देर तक कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। जानकारी के बाद एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा मौके पर पहुंचे। भारी पुलिस बल पीएसी के साथ विरोध करने वालों को ह...