छतरपुर, नवम्बर 1 -- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवा दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच से सुर्खियों में आईं क्रांति गौड़ की कहानी संघर्षों से भरी है। क्रांति के पिता मुन्ना सिंह गौंड सरकारी नौकरी में थे लेकिन सस्पेंड हो गए। इसके बाद परिवार पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा था। परिवार को मजदूरी कर गुजारा कराना पड़ा। हालांकि इस बीच क्रांति विचलित नहीं हुई और उसने अपनी प्रैक्टिस जारी रखी।वर्ल्ड कप में 9 विकेट ले चुकी हैं क्रांति क्रांति गौड़ अब तक क्रिकेट वर्ल्ड कप में 9 विकेट ले चुकी हैं। क्रांति ने हाल ही में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान का महत्वपूर्ण विकेट लेकर भारतीय टीम को बड़ी कामयाबी दिलाई। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में क्रांति गौड़ ने तीन विके...