अलीगढ़, नवम्बर 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। टूटी कोठरी में चारपाई पर पड़े बीमार बुजुर्ग को परिवार वालों ने मरने के लिए छोड़ दिया। एक व्यक्ति को देखा नहीं गया तो अलीगढ़ की संस्था से सहारा मांगा। संस्था ने बीमार बुजुर्ग को नहलाने धुलाने के सड़ चुके पैर के उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। यह आप बीती है अलीगढ़ के विष्णुपुरी निवासी भूदेव सैनी की। जिन्हें उनकी बेटी और रिश्तेदार मरने के लिए एक टूट कोठरी में छोड़ गए। अलीगढ़ निवासी प्रमोद सैनी से वृद्ध भूदेव की पीड़ा देखी नहीं गई तो अलीगढ़ की संस्था हैंड्स फॉर हेल्प से संपर्क किया। संस्था की टीम वहां पहुंची देखकर हैरत में रह गई। कोठरी में पड़े एक कागज के टूकड़ों पर लिखे रिश्तेदारों से संपर्क किया तो सबने किनारा कर लिया। संस्था देखा कि बुजुर्ग चारपाई पर पड़े थे। उनके पैर का सड़ने की हालत ...