गढ़वा, जुलाई 12 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर गढ़वा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को परिवार नियोजन स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने किया। उक्त अवसर पर परिवार नियोजन जागरूकता से सुसज्जित सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या देश और समाज के लिए चिंता का विषय है। ऐसे में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर लोगों में जागरूकता जरूरी है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि परिवार नियोजन सिर्फ महिलाओं की जिम्मेदारी नहीं, पुरुषों को भी इसमें भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने बताया कि अब बिना चीरा, बिना टांका की आधुनिक तकनीक से पुरुष नसबंदी की जाती है। उससे किसी प्रकार की शारीरिक परेशानी नहीं होती। उन्होंने सहियाओं स...