मऊ, जून 16 -- दोहरीघाट। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट पर आशा संगिनी, एएनएम और स्वास्थ्य कर्मियों को फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक इनफॉरमेशन सिस्टम (एफपीएलएमआईएस) का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें ऑनलाइन पोर्टल से सामग्री की मांग करने और खारिज करने के बारे में प्रशिक्षिकों ने बताया। प्रशिक्षिक आजमगढ़ मंडल के परिवार नियोजन हेड आशीष त्रिपाठी ने इंडेंट करने से लेकर रिसीव करने के तरीके को समझाया। उन्होंने बताया परिवार नियोजन से संबंधित सामग्री के इंडेंट से लेकर प्राप्त करने के तरीके और इसका क्षेत्र में किस तरह से प्रचार-प्रसार करना है, इसकी जानकारी संगिनी अपनी आशा को भी देंगी। साथ ही सामग्री के वितरण के दौरान इसे लेकर लोगों को जागरूक करने का काम भी आशा कार्यकत्री करेंगी। लोगों को समझाएंगी कि इसके इस्तेमाल से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है। ड...