जहानाबाद, सितम्बर 8 -- अरवल, निज संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सदर अस्पताल परिसर में मिशन परिवार नियोजन पखवाड़ा का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉक्टर राय कमलेश्वर नाथ सहाय के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि मिशन परिवार नियोजन पखवाड़ा अभियान 8 सितंबर से 22 सितंबर तक आयोजन किया जाएगा। इस पखवाड़ा में अधिक से अधिक परिवार नियोजन से संबंधित चल रहे उपाय के बारे में लोगों को बताएं एवं इसके प्रति सजग करें ताकि जनसंख्या नियंत्रण किया जा सके। उन्होंने बताया कि मिशन परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत अधिक से अधिक महिला पुरुष को बंध्याकरण कराना एवं जनसंख्या नियंत्रण के लिए जो भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सेवा उपलब्ध कराया जा रहा है। उस सेवा के उपयोग करने के प्रति महिला पुरुष को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि 8 सितंबर से लेकर 22 सितंबर ...