लखनऊ, जुलाई 11 -- विश्व जनसंख्या दिवस सिल्वर जुबली सीएचसी में परिवार कल्याण के डीजी डॉ. दिनेश कुमार ने कहा कि परिवार नियोजन की बात करना या संसाधन अपनाना सिर्फ परिवार सीमित रखने तक ही नहीं है। बल्कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में भी परिवार नियोजन बहुत जरूरी है। इससे मां शिशु के स्वास्थ्य और पोषण पर असर पड़ता है। परिवार नियोजन पूरे परिवार के भविष्य की नींव है। सिल्वर जुबली सीएचसी में डीजी डॉ. दिनेश कुमार, सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने प्रचार वाहन (सारथी वाहन) और जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर जनसंख्या स्थिरता पखवारे का शुभारंभ किया। डॉ. दिनेश ने कहा कि सरकार का लगातार प्रयास है कि सही जानकारी, सही सेवाएं योग्य दंपति तक पहुंचें। इसके लिए गांवों में आशा, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सीएचसी, जिला अस्पताल और उच्च स्तरीय अस्पतालों में से...