बेगुसराय, दिसम्बर 17 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सदर अस्पताल स्थित जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में बुधवार को एक दिवसीय उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया। इसमें परिवार नियोजन संबंधी योजनाओं एवं संबंधित प्रोत्साहन राशि गर्भनिरोधक के विभिन्न साधनों पर नव पदस्थापित सीएचओ को ट्रेनिंग दी गयी। यह कार्यक्रम 19 दिसंबर तक चलेगा। इसका उदघाटन सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने किया। सीएस ने डॉ. अशोक कुमार ने परिवार नियोजन साधनों के नियमित उपयोग पर विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए इसे सीएचओ के द्वारा फॉलोअप के माध्यम से पूरा करने का अनुरोध किया। सभी प्रतिभागियों को परिवार नियोजन साधनों का प्रत्येक माह एफपीएलएमआईएस पोर्टल पर मांग एवं लाभार्थी को पोर्टल के माध्यम से दिए जाने के लिए भी जानकारी दी गयी। सिविल सर्जन ने परिवार नियोजन क्या है, इसकी ...