बिजनौर, सितम्बर 28 -- बिजनौर। फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक्स इंडेंटिंग में बिजनौर जनपद ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि जनपद के सुनियोजित कार्यप्रणाली, समयबद्ध रिपोर्टिंग एवं कुशल लॉजिस्टिक प्रबंधन का परिणाम है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई दी है। इस सफलता के अवसर पर जिला फैमिली प्लानिंग एंड लॉजिस्टिक्स मैनेजर रहमत अली को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए जिलाधिकारी जसजीत कौर व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. कौशलेन्द्र सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एनएचएम के डीपीएम फारुख अजीज भी मौजूद रहे। इस सम्मान के माध्यम से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के सुचारु संचालन एवं परिवार नियोजन कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन में रहमत अली की भूमिका को सराहा गया। अधिकारियों ने इ...