किशनगंज, दिसम्बर 4 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। पुरुष नसबंदी अभियान का जागरूकता बढ़ाने और परिवार नियोजन सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से बुधवार को सदर अस्पताल परिसर में जिला स्तरीय परिवार नियोजन मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी ने फीता काटकर किया। सीएस ने परिवार नियोजन की आवश्यकता और जिले की चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या का दबाव केवल स्वास्थ्य सेवाओं पर नहीं, बल्कि शिक्षा, पोषण, रोजगार और सामाजिक विकास पर भी गहरा प्रभाव डालता है। जब दंपति छोटे परिवार की अवधारणा अपनाते हैं, तभी हम बच्चों को बेहतर शिक्षा, माताओं को सुरक्षित मातृत्व और युवाओं को अधिक अवसर प्रदान कर पाते हैं। सीएस ने कहा कि परिवार नियोजन के क्षेत्र में पुरुष नसबंदी एक सुरक्षित, सरल और प्रभावी उपाय ह...