सासाराम, जुलाई 14 -- नासरीगंज, एक संवाददाता। नगर के पीएचसी सह रेफरल अस्पताल परिसर में परिवार नियोजन पखवारा मेला का आयोजन किया गया। उक्त मेला का उदघाटन प्रमुख योगेश कुमार ने किया। इस अवसर पर मेले में परिवार नियोजन के अस्थायी वस्तुओं, गर्भनिरोधक गोलियां, सुई, कॉपर टी समेत अन्य सामग्रियों का स्टाल लगाया गया था। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एनके आर्या ने बताया कि परिवार नियोजन पखवारा ग्यारह जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...