मुजफ्फरपुर, जुलाई 18 -- मड़वन, एक संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को परिवार नियोजन मेले का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मोनालिसा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। मेले में परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधनों की जानकारी दी गई। 11 जुलाई से शुरू हुए पखवाड़ा के तहत अब तक 38 महिलाओं ने बंध्याकरण कराया है। 52 महिलाओं को अंतरा की सूई दी गई है। पखवाड़ा 31 जुलाई तक चलेगा। काउंसलर रीना कुमारी ने महिलाओं को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ. निकिता भूषण, स्वास्थ्य प्रबंधक शकील अहमद, बीसीएम टप्पू गुप्ता, भंडारपाल शशि कुमार, लिपिक राजकुमार, बीएमएनडी गुड्डू कुमार यादव, कृष्णनंदन कुमार सहित आशा मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...