अलीगढ़, नवम्बर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। परिवार नियोजन सेवाओं की रिपोर्ट ने दिलचस्प तस्वीर पेश की है। महिलाओं के बीच गर्भनिरोध के आधुनिक उपायों को लेकर जागरूकता तो बढ़ी है, मगर पुरुष भागीदारी अब भी शून्य पर अटकी हुई है। रिपोर्ट में सामने आया है कि छह माह की अवधि में 562 महिलाओं ने गर्भनिरोधक 'माला-एन' का चयन किया, जबकि 480 ने 'छाया' का विकल्प अपनाया। एक अप्रैल से आठ अक्टूबर तक की इस रिपोर्ट में आईयूसीडी (कॉपर-टी) का चयन करने वाली महिलाओं की संख्या 42 रही, जिसमें इगलास ब्लॉक सबसे आगे रहा। इगलास में छह इंटरवल आईयूसीडी और एक पीपीआईयूसीडी लगाए गए। जबकि अतरौली व टप्पल भी गर्भनिरोधक साधनों के उपयोग में सक्रिय दिखे। 'अंतरा' इंजेक्शन के 53 केस दर्ज हुए, जो अस्थायी गर्भनिरोधक साधनों की ओर बढ़ती रुचि का संकेत माने गए हैं। दूसरी ओर, स्थायी गर्...