मुंगेर, मार्च 7 -- मुंगेर, निज संवाददाता । परिवार नियोजन कार्यक्रमों की समीक्षा को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला प्री फैब्रिकेटेड अस्पताल सभागार में गुरूवार को हुई। सिविल सर्जन डा.विनोद कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में कार्यशाला हुई। समीक्षा के उपरांत सिविल सर्जन ने वर्ष 2024 में परिवार नियोजन के विभिन्न आयामों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मियों व संस्थान को सम्मानित किया। डीपीएम फैजान आलम अशरफी की मौजूदगी में सबसे अधिक बंध्याकरण एवं नसबंदी के लिए डा.बीएन सिंह, प्रसवोपरांत बंध्याकरण के लिए डा.अर्चना कुमारी, आईयूसीडी के लिए डा.पंकज कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जबकि संस्थान में सबसे अधिक पुरूष नसबंदी के लिए हवेली खड़गपुर सीएचसी, महिला बंध्याकरण के लिए सदर प्रखंड, प्रसव उपरांत महिला बंध्याकरण के लिए सदर अस्पता...