अररिया, मई 20 -- अररिया, वरीय संवाददाता परिवार नियोजन में अररिया जिला बिहार का सिरमौर बना है। चारों प्रमुख सूचकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अररिया राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। सूबे में टॉप आने पर जिला स्वास्थ्य विभाग के हौंसले बुलंद हैं लेकिन इसे बरकरार रखने की भी चुनौती बढ़ी है। परिवार नियोजन कार्यक्रम के राज्य स्तरीय रैंकिंग में अररिया अव्वल आने के बाद अस्पतालों में खुशी का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी वित्तीय वर्ष 2024-25 की रिपोर्ट में परिवार नियोजन कार्यक्रम के चारों प्रमुख इंडिकेटरों में अररिया ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है। प्रमुख सूचकों में शामिल टोटल नसबंदी, पीपीआईयूसीडी (पोस्टमार्टम इंट्रा यूटेराइन कंट्रासेव्टिव डिवाइस), एमपीए (मेड्रोक्सी प्रोजेस्टेरोन एसीट...