मुंगेर, अक्टूबर 9 -- मुंगेर, निज संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे परिवार नियोजन कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष 2025-26 में मुंगेर जिला परिवार नियोजन सूचकांक में सूबे में पहला स्थान हासिल किया है। इसको लेकर मंगलवार को पटना में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यशाला में मुंगेर जिला के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सम्मानित किया गया। परिवार नियोजन परामर्शी योगेश कुमार, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक निखिल राज एवं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में कार्यशाला में शिरकत करने वाले डा. फैजउद्दीन को सम्मानित किया गया। जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक फैजान आलम अशरफी ने बताया कि मंगलवार को पटना में आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार से आई डा.पुष्पा तथा परिवार कल्याण कोषांग अधिकारी मिथुन दत्ता ने की। कार्यशाला में ...