प्रयागराज, जुलाई 13 -- प्रयागराज। विश्व जनसंख्या दिवस के तहत जिले में जन-जागरुकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और पुरुषों को 18 जुलाई तक परिवार नियोजन संबंधित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही परिवार नियोजन के साधन सामग्री वितरित की गई। रविवार को प्रचार सारथी वाहन के माध्यम से शहर के विभिन्न मोहल्लों में लोगों को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक किया गया। सीएमओ के जनसंख्या नियंत्रण में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...