जामताड़ा, दिसम्बर 8 -- नारायणपुर, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में सोमवार को परिवार नियोजन विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सीएचसी नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ए.के. सिंह एवं एसटीटी साहिक अली ने स्वास्थ्य सहिया को विभिन्न आधुनिक एवं पारंपरिक परिवार नियोजन पद्धतियों की विस्तृत जानकारी दी। वहीं प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि अब परिवार नियोजन किट एप के माध्यम से डिमांड कर प्राप्त की जाएंगी। लाभुक को सामग्री उपलब्ध कराने के बाद उसकी जानकारी भी एप पर अपलोड करनी होगी। प्रशिक्षकों ने सहिया को इस प्रक्रिया के प्रत्येक चरण का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया।इसके साथ ही सहिया को परिवार नियोजन की स्थायी विधि अपनाने वाले संभावित लाभुकों की पहचान कर उन्हें प्रेरित करने की जिम्मेदारी भी दी गई। प्रशिक्ष...