सहरसा, अगस्त 26 -- पतरघट, एक संवाददाता। परिवार नियोजन कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण के लिए सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पतरघट के सभागार में एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पीएसआई इंडिया एवं जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। पीएचसी प्रभारी डॉ बबीता कुमारी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि उन्मुखीकरण का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्यकर्मियों को परिवार नियोजन के महत्व और इससे जुड़े साधनों की तकनीकी जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि योग्य दंपतियों को जागरूक करना और उन्हें अस्थायी एवं स्थायी गर्भनिरोधक साधन उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है। परिवार नियोजन का अर्थ केवल बंध्याकरण नहीं है। इसका उद्देश्य अनचाहे गर्भधारण को रोकना और मनचाहे गर्भधारण को प्रोत्साहित करना है। कार्यशाला में एएनएम,...