सीतापुर, अक्टूबर 16 -- सीतापुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां पर पीएफआई एवं मोबियस संस्था की तरफ से परिवार नियोजन परामर्श को बढ़ावा देने के लिए सीएचओ के एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सही उम्र में शादी, दो बच्चों के बीच में कम से कम तीन साल का अंतर एवं नियोजित परिवार के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित कपूर ने सभी सीएचओ को बास्केट ऑफ च्वॉइस का वितरण किया। उन्होंने कहा कि सभी सीएचओ बास्केट ऑफ च्वॉइस को अपने आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर रखेंगे एवं उसके द्वारा लक्ष्य दंपत्तियों को परिवार नियोजन परामर्श दें। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन को लेकर लोगों को जागरूक करना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। परिवार नियोजन जैसा महत्वपूर्ण कार्यक्रम तभी पूरी तरह से सफल हो सकेगा, जब उसमें पुरुषों की समान रूप से भागीदार...