पूर्णिया, जुलाई 16 -- कसबा, एक संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसबा में परिवार नियोजन पखवारा को लेकर मेला सह गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कृष्णमोहन दास ने की। परिवार नियोजन पखवारा 11 जुलाई से शुरू है और आगामी 31 जुलाई तक चलेगा। इसके लिए कसबा प्रखंड के सभी क्षेत्रों में व्यापक जन जागरूकता एवं सेवा विस्तार का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से जनमानस को यह संदेश दिया गया कि छोटा परिवार सुखी परिवार की परिकल्पना न केवल आर्थिक और सामाजिक रूप से उपयोगी है, बल्कि माता व शिशु स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। बीसीएम उमेश पंडित ने परिवार नियोजन के उपाय व बच्चों में अंतराल रखने हेतु परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधनों के इस्तेमाल, महिला बंध्याकारण और पुरूष...