प्रयागराज, दिसम्बर 8 -- स्वास्थ्य विभाग के राज्य मुख्यालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, परिवार नियोजन पखवाड़ा में प्रयागराज को प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। सीएमओ कार्यालय के लॉजिस्टिक प्रबंधक सचिन चौरसिया ने बताया कि दो चरणों में जागरूकता अभियान चलाया गया था। इसके पहले चरण में 21 से 27 नवंबर तक प्रचार अभियान के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया गया था। दूसरे चरण 28 से चार दिसंबर तक परिवार नियोजन से संबंधित कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया गया। पखवाड़े के तहत 17212 महिलाओं ने गर्भ निरोधक गोली माला-एन, 18956 महिलाओं ने गर्भ निरोधक गोली छाया, 8937 महिलाओं ने गर्भ निरोधक किट और 2258 महिलाओं ने इमरजेंसी पिल्स का प्रयोग किया जो कि पखवाड़ा के तहत प्रदेश ने नंबर एक रहा। गर्भ निरोधक 'अंतरा' पर बढ़ा विश्वास 58 पुरुषों...