लखीसराय, जुलाई 11 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर स्थित रेफरल अस्पताल परिसर में गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उमेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में दो मुख्य विषयों परिवार नियोजन पखवाड़ा एवं स्टॉप डायरिया कैंपेन पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन 11 से 31 जुलाई तक किया जाएगा। इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि वे अपने लाभुक क्षेत्र से बंध्याकरण के इच्छुक महिलाओं और पुरुष नसबंदी के इच्छुक पुरुषों को प्रेरित कर अस्पताल तक लाएं। वहीं स्टॉप डायरिया कैंपेन 15 जुलाई से 14 सितंबर तक दो महीने तक चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत 5 साल तक के बच्चों वाले प्रत्येक घर में जाकर शिशुओं की संख्या के अनुरूप ओआरएस के पैकेट तथा जिंक के 14 टैबलेट वितरित...