लखीसराय, जुलाई 24 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत कार्यरत जीविका के माध्यम से लखीसराय जिले में दो बच्चों के बीच तीन वर्ष का अंतर रखने हेतु विशेष 'अंतरा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य छोटे व स्वस्थ परिवार की अवधारणा को जन-जन तक पहुंचाना है। अंतरा कार्यक्रम के तहत महिलाओं को गर्भावस्था के बीच तीन साल का अंतर रखने के लिए गर्भनिरोधक इंजेक्शन दिया जाता है, साथ ही प्रोत्साहन के रूप में Rs.300 की राशि भी प्रदान की जाती है। प्रेरित करने वाली जीविका कैडर को भी Rs.100 की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। 11 जुलाई 2025 से 22 जुलाई 2025 तक जिले के सभी 7 प्रखंडों-पिपरिया, हलसी, सूर्यगढ़ा, लखीसराय सदर, रामगढ़ चौक, बड़हिया और चानन-में स्वास्थ्य विभाग और जीविका के सहयोग से कुल 469 महिलाओं ने यह इंजेक्शन ...