उरई, नवम्बर 27 -- उरई। परिवार नियोजन में पुरुषों की सहभागिता बढ़ाने को सारथी रथ को सीएमओ कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जगह जगह जाकर पुरुषों को परिवार नियोजन के फायदे बताकर स्वास्थ्य महकमे की टीमें प्रचार प्रसार कर जागरूक करेंगी। गुरुवार को सीएमओ कार्यालय से मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डीके भिटौरिया, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविन्द्र भूषण एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नोडल अधिकारी, परिवार कल्याण डॉ एपी वर्मा ने संयुक्त रूप से सारथी वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। सीएमओ डॉ डीके भिटौरिया ने कहा कि वर्ष 2025-26 के भारत सरकार के स्तर से निर्धारित की गयी थीम है स्वस्थ एवं खुशहाल परिवार पुरूष सहभागिता से ही होगा यह सपना साकार। इस थीम का प्रमुख उददेश्य जनसाधारण को सीमित परिवार के बारे में जागरूक बनाने के साथ-साथ परिवार नियोज...