प्रयागराज, जुलाई 11 -- प्रयागराज, संवाददाता। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सीएमओ कार्यालय में जन जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सीएमओ डॉ. एके तिवारी ने परिवार नियोजन से संबंधित जागरूकता के लिए सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही साधन सामग्री भी वितरित की गई। वाहन के जरिए नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और पुरुषों को 18 जुलाई तक नियोजन को लेकर योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। सीएमओ ने कहा कि पिछले दस वर्षों से प्रयागराज नसबंदी के मामले में प्रदेश में अव्वल है। उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। इस दौरान सीएमओ कार्यालय से एक रैली निकाली गई, जिसमें शामिल आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने परिवार नियोजन के बारे में जागरूकता का संदेश दिया। अस्पतालों में नसबंदी कार्यक्रम में पांच पुरुष और 80...