चाईबासा, अप्रैल 25 -- चाईबासा। स्वास्थ विभाग ने मिशन परिवार विकास पखवाड़ा को लेकर लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए गुरुवार को सारथी रथ को सिविल सर्जन डॉ सुशांतो कुमार मांझी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सिविल सर्जन ने कहा कि यह वाहन पूरे जिले में लोगों को परिवार नियोजन के महत्व, उपलब्ध और सुविधाओं के साथ सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देगा। उन्होंने लोगों से 26 अप्रैल को सदर अस्पताल पहुंचकर लाभ उठाने की बात कही है। मौके पर डॉ भारती मिंज, डॉ शिवचरण हांसदा, डीपीएम आदि मौजूद थे।‌

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...