बिजनौर, अगस्त 29 -- बिजनौर। डीएम जसजीत कौर ने निर्देश दिए कि थेलीसीमिया रोग पर नियंत्रण के लिए रेडक्रास, ब्लड बैंक तथा गाइनी डाक्टर्स के साथ टीम गठित करें और थेलीसीमिया रोग की पहचान, बचाव और चिकित्सा से संबंधित आवश्यक जानकारी पर आधारित पीपीटी तैयार करें, ताकि उसके द्वारा उक्त रोग के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सकें। गुरुवार को डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में डीएम ने कहा कि महिला जननी सुरक्षा योजना की समस्या के दौरान संज्ञान में आया कि वर्तमान तक 30168 संस्थागत प्रसव कराए जा चुके हैं, जिसके सापेक्ष संबंधित लाभार्थियों को 81प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने परिवार नियोजन कार्यक्रम में लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 27 प्रतिशत प्रगति पाए जाने पर सभी एमओआईसी ...