चाईबासा, जुलाई 15 -- चाईबासा।विश्व जनसंख्या दिवस स्थिरता अभियान 2025 के तहत सदर अस्पताल चाईबासा में परिवार नियोजन जागरूकता शिविर का आयोजन 11 जुलाई 2025 से चल रहा है जो 31 जुलाई तक चलेगा। शिविर में लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया जा रहा है और हर शादी शुदा महिला और पुरुष को कोई न कोई परिवार नियोजन विधि से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक लगभग 500 पुरुष को निरोध और 400 महिलाओं के बीच माला एन, छाया और ईजी पिल का वितरण किया जा चुका है। शिविर में लगभग 20 महिलाओं को अंतर कार्यक्रम से जोड़ा गया है, 10 महिलाओं को बंध्याकरण के लिए और 4 पुरुष को एनएसवी राजी किया गया है। अरविंद कुमार ने बताया की जनसंख्या वृद्धि में कमी लाने के लिए सरकार के कि योजना और कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके प्रति हर व्यक्ति को जागरूक होना प...