मुंगेर, नवम्बर 21 -- मुंगेर, निज संवाददाता । स्वास्थ्य विभाग की ओर से परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत 21 नवम्बर से चलाए जाने वाले पुरुष नसबंदी पखवाड़ा की सफलता को लेकर गुरूवार को जिला से जागरूकता रथ निकाली गई। जो जिले के विभिन्न पंचायतों में भ्रमण कर लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करेगा। जागरूकता रथ को डीएम के साथ सेन्ट्रल टीम व राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम ने हरी झंडी दिखाकर पंचायतों के लिए रवाना किया। बता दें कि 21 नवंबर से 12 दिसम्बर तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा नसबंदी पखवाड़ा मनाया जाना है। पखवाड़ा के दौरान 21 से 27 नवंबर तक दंपत्ति संपर्क सप्ताह एवं 28 नवंबर से 12 दिसम्बर तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। पुरुष नसबंदी पखवाड़ का थीम स्वस्थ एवं खुशहाल परिवार, पुरुष सहभागिता से ही होगा यह सपना साकार रखा गया है। गुरूवार क...