देवरिया, जुलाई 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिला स्वास्थ्य समिति की कार्यकारी समिति की बैठक शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय के धन्वंतरि सभागार में हुई। इसमें स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। साथ ही विश्व जनसंख्या दिवस पर गोष्ठी में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाये जाने से सम्बंधित दिशा निर्देश दिया। संस्थागत प्रसव बढ़ाने पर जोर दिया। सीएमओ ने कहाकि प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। इस बार इसकी थीम मां बनने की उम्र वही, जब तन और मन सही रखी गई है। जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के तहत 18 जुलाई तक पूरे जिले में परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में क्षेत्रीय आशा के माध्यम से सास बेटा बहू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सेवा प्रदायगी अभियान भी जारी रहेगा। जिला स्वास्थ्य समिति की समीक...