गाजीपुर, फरवरी 17 -- गाजीपुर, संवाददाता। सीडीओ सुनील कुमार पाण्डेय ने बताया कि परिवार नियोजन अभियान का मुख्य उद्देश्य पखवाड़े के दौरान दूर-दराज इलाकों में परिवार नियोजन के महत्वपूर्ण संदेशों का व्यापक प्रचार-प्रसार करना है। जिससे अधिक से अधिक लोग इन सेवाओं का लाभ उठा सकें। इसके साथ ही परिवार नियोजन के प्रति उनकी जागरूकता और रुचि में वृद्धि हो। सीएमओ ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गयी है । अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए चिन्हित सेवा प्रदायगी इकाइयों पर परिवार नियोजन से संबंधित बैनर, दीवार लेखन और प्रचार सामग्री प्रदर्शित की जाएगी। इसके साथ ही सारथी वाहन का उपयोग ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में परिवार नियोजन सेवाओं से जुड़ी जागरूकता के लिए किया जाएगा। सामुदायिक गतिविधियों के तहत सास-बहू सम्मेलन आयोजित किए जा...