हाजीपुर, अगस्त 7 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि सदर अस्पताल के सभागार में बुधवार को परिवार नियोजन के नए अस्थायी साधन एमपीए-एससी को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था पीएसआई इंडिया के सहयोग से आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. श्याम नंदन प्रसाद ने किया। कार्यशाला में सदर अस्पताल समेत जिलेभर से आए 25 चिकित्सकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका एवं डॉ. स्वाति सिन्हा ने परिवार नियोजन के अस्थायी साधन एमपीए-एसी का प्रशिक्षण चिकित्सकों को दी गई। इस मौके पर सीएस डॉ. श्याम नंदन प्रसाद ने कहा कि पूर्व में दिए जा रहे एमपीए-आईएम की तुलना में एमपीए-एससी का दोस्त लगाना सर्विस प्रोवाइडर के लिए अधिक सुविधा जनक है। उन्होंने बताया कि दवा की मात्रा कम होने के कारण लाभार्थि...