मुजफ्फरपुर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता सूबे में परिवार नियोजन के लिए काउंसिलिंग नहीं की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी वर्ष 2024-25 की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। यही नहीं, गांवों में इसको लेकर ग्राम चौपाल भी आयोजित नहीं हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, सूबे में जिलों के सभी प्रखंडों में परिवार नियोजन की काउंसिलिंग नहीं की गई है। मुजफ्फरपुर में 16 प्रखंडों में से सिर्फ आठ में ही योग्य दंपतियों की काउंसिलिंग हो सकी है। परिवार नियोजन में काउंसिलिंग सबसे अनिवार्य होती है। इसके बाद ही दंपती परिवार नियोजन के लिए राजी होते हैं। क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वस्थ्य डॉ. सरिता शंकर का कहना है कि परिवार नियोजन को लेकर सभी प्रखंडों में काउंसिलिंग होनी है। इस बारे में संबंधित सीएस से बात की जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर बिहार के...