मऊ, फरवरी 28 -- मऊ। परिवार नियोजन कार्यक्रम की प्रगति और भविष्य की रणनीति पर चर्चा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को एक होटल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में परिवार नियोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले मास्टर कोच को सम्मानित किया गया। इस दौरान पिछले चार वर्षों में हुई प्रगति और आंकड़ों में आए सुधार पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएमओ डा.राहुल सिंह ने स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन पर जोर दिया। सीएमओ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के लोगों को केवल डाटा और इंडिकेटर से संतुष्ट नहीं रहना चाहिए, बल्कि सेवाओं को आम जनता तक पहंुचाकर कार्यक्रम को सफल बनाना ही असली लक्ष्य होना चाहिए। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.बीके यादव ने पीएसआई इंडिया के तकनीकी सहयोग की सराहना किया। कहा कि संस्था के सहयोग से शहरी क्षेत्रों ...