सीतामढ़ी, अगस्त 26 -- सीतामढ़ी। परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत अंतरा सबकुटेनिस (एमपीए-एससी) गर्भनिरोधक इंजेक्शन, की सेवा देने में जिला ने पूरे राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों, आशा कार्यकर्ताओं, फैसिलिटेटरों और सहयोगी संस्था पीएसआई इंडिया के संयुक्त प्रयास का परिणाम बताया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार जानकारी साझा करते हुए बताया कि जुलाई माह से 13 जिलों के चयनित स्वास्थ्य संस्थानों में इस सेवा का विस्तार किया गया था, जिसमें सीतामढ़ी भी शामिल था। मात्र डेढ़ माह में जिले ने 380 लाभार्थियों को सेवा देकर पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने कहा कि इस सफलता के पीछे सटीक रणनीति, नियमित मॉनिटरिंग, प्रशिक्षण, फॉलो-अप और आशा कार्यकर्ताओं की मेहनत अहम रही। आशा व फैसिलिटेटरों ने गांव-गांव जाकर दंपतिय...