किशनगंज, अक्टूबर 24 -- किशनगंज। परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता में राज्य स्तर पर किशनगंज जिला ने उपलब्धि हासिल की है। सिविल सर्जन डॉ.राजकुमार चौधरी ने बताया जिले को राज्य रैंक में दूसरे नंबर में पहुंचाया है। बताते चलें कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जहां किशनगंज जिला बिहार में 19वें स्थान पर था, वहीं जुलाई 2025 तक चौथे और अक्टूबर 2025 में दूसरे पायदान पर जगह बनाकर जिले को गौरवांवित किया है। सिविल सर्जन ने कहा फेमिली प्लानिंग आरोपी इंडिकेटर्स के अनुसार जिले ने स्टरलाइजेशन,पीपीआईयूसीडी इंजेक्टेबल एमपीए और सुविधाओं की सक्रियता जैसे सभी चार संकेतकों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यह सफलता जिले की स्वास्थ्य टीम, आशा कार्यकर्ताओं, फैसिलिटेटर्स और सहयोगी संस्था के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा परिवार नियोजन केवल जनसंख्या नियंत्रण का ...