जहानाबाद, दिसम्बर 4 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिसंबर में परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत दंपति संपर्क सप्ताह एवं पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य दंपतियों को सुरक्षित मातृत्व, छोटे परिवारझ्रसुखी परिवार के संदेश के साथ परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों की जानकारी उपलब्ध कराना है। अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव जाकर लोगों को पुरुष एवं महिला नसबंदी, कॉपर-टी, गर्भनिरोधक गोलियां, कंडोम सहित अन्य अस्थायी व स्थायी गर्भनिरोधक उपायों के बारे में जागरूक कर रही है। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बताया जा रहा है कि आधुनिक परिवार नियोजन विधियाँ न केवल सुरक्षित हैं, बल्कि माता-पिता और बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। जनजागरूकता बढ़ाने के उद्दे...