किशनगंज, फरवरी 19 -- किशनगंज। एक प्रतिनिधि अनचाहा गर्भधारण एवं महिलाओं के बीच परिवार नियोजन के आधुनिक साधन अंतरा की पहुंच आसान बनाने के उद्देश्य से जिले के ग्रामीण क्षेत्र के हेल्थ सब सेंटर (एचएससी) स्तर पर कार्यरत एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया। जिला स्वास्थ्य समिति में मंगलवार को आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंड क्षेत्र के चिन्हित 27 ग्रामीण एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर प्रशिक्षण डीपीसी विश्वजीत कुमार एवं डॉ. अनिता कुमारी ने बताया कि परिवार नियोजन के अस्थाई साधन में अंतरा इंजेक्शन के सही उपयोग, इसके लाभ और संभावित प्रभावों की जानकारी महिलाओं तक पहुंचाने के उद्देश्य से एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया, कहा जिले में महिलाओं के स्वास्थ्य संरक्षण और परिवार नियोजन कार्यक्रम को जमीनी स्तर पर महिलाओं को इस सुरक्षित ग...