लखीसराय, मार्च 8 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मिशन परिवार विकास अभियान के तहत परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा की सफलता के लिए सदर अस्पताल के सर्जन चिकित्सक को विशेष जिम्मेवारी दिया गया है। सदर अस्पताल के डॉ मृत्युंजय कुमार को 7 से 29 मार्च तक विशेष रूप से हलसी सीएचसी एवं पिपरिया पीएचसी में बंध्याकरण ऑपरेशन के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। सीएस डॉ बीपी सिन्हा ने बताया कि डॉ मृत्युंजय को 29 मार्च तक हलसी सीएससी में प्रतिनियुक्ति किया गया है। इसी दौरान उन्हें सप्ताह में दो दिन पिपरिया पीएचसी में लाभुक का बंध्याकरण ऑपरेशन करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान उनके अनुपस्थिति में दोपहर 2 से रात 8 बजे तक सदर अस्पताल में ही तैनात चिकित्सक डॉ राज अभय एवं रात्रि 8 बजे से सुबह 8 बजे तक पारा मेडिकल संस्थान के प्रभारी प्राचार्ज डॉ इरशाद आलम को सेवा ...