मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में बुधवार को सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार की अध्यक्षता में परिवार नियोजन, पुरुष नसबंदी पखवाड़ा से संबंधित बैठक हुई। बताया गया कि जिले में 27 नवंबर दंपती संपर्क पखवाड़ा, 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक सेवा प्रदाता पखवाड़ा आयोजित होना है। इस दौरान सीएस ने सभी अधिकारियों को परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता व रैंकिंग में सुधार लाने के लिए तत्काल कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया। डीसीएम डॉ. प्रशांत कुमार, डीडीए राज किरण कुमार, पीएसआई इंडिया और पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि मो. नसीरूल होदा ने चल रहे परिवार नियोजन, पुरुष नसबंदी पखवाड़ा में बेहतर उपलब्धि के लिए सही रणनीति बनाने पर बल दिया। आईईसी मटेरियल का सही तरीके से प्रदर्शन, सारथी रथ का मूवमेंट, एफडीएस कैंप प्लान, काउ...