बेगुसराय, मार्च 17 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सदर अस्पताल परिसर स्थित जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में सोमवार को परिवार नियोजन ऑपरेशन की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने की। कार्यशाला में अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह के साथ परिवार नियोजन ऑपरेशन करने वाले सेवा प्रदाता (चिकित्सक) भाग लिए। सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि भारत सरकार द्वारा परिवार नियोजन ऑपरेशन की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए नसबंदी के कारण हुई लाभार्थी की मृत्यु जटिलता और विफलता से होने वाली क्षतिपूर्ति योजना के बारे में बताया गया। नसबंदी ऑपरेशन करने के लिए पैनलबद्ध डॉक्टरों की सूची सभी संस्थानों में लगा होना चाहिए। वे डॉक्टर जिनके नाम पैनल में होंगे वे ही सार्वजनिक और मान्यता प्रा...