हजारीबाग, जुलाई 8 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। विश्व जनसंख्या दिवस, डेंगू माह नियमित टीकाकरण एवं डायरिया नियंत्रण पखवारा को लेकर मंगलवार को प्रखंड सभागार में प्रखंडस्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता बीडीओ अखिलेश कुमार ने की। संचालन कर रहे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरूण कुमार सिंह ने कहा कि देश की जनसंख्या काफी तेज गति से बढ़ रही है। इस पर नियंत्रण आवश्यक है। जनसंख्या नियंत्रण के लिए सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में गर्भ निरोधक उपायों के अलावा नसबंदी ऑपरेशन की भी निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है। परिवार नियोजन का ऑपरेशन तथा पुरूष नसबंदी कराने वाले को सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि भी मिलती है। चिकित्सा पदाधिकारी ने बरसात में डेंगू एवं डायरिया से बचाव को लेकर भी कई बातों पर चर्चा की। कहा कि अपने आसपास गंदे पानी का जमाव, गंदगी नहीं फैला...