सीतामढ़ी, फरवरी 23 -- शिवहर। जीविका दीदी को स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता पर समझ बनाने से संबंधित एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन शनिवार को नगर के एक सभागार में किया गया। जिसका उद्घाटन सीएस डा. देवदास चौधरी एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी कैप्टन डा. अरुण कुमार सिन्हा सहित अन्य दीप जलाकर किया। कहा कि जीविका दीदी हर क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है स्वास्थ्य विभाग के साथ जीविका का अभिन्न जुड़ाव है। अस्पताल की साफ सफाई से लेकर खान-पान तक का काम जीविका के माध्यम से ही संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जीविका के माध्यम से स्वास्थ्य हेल्प डेस्क भी सदर अस्पताल में चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से गांव के ऐसे लोग जिन्हें अस्पताल की कोई जानकारी नहीं है वह भी अपना इलाज सहज वह आसानी से करवा पा रहे है। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन अभिशरण कार्यक्रम में जी...