बिहारशरीफ, नवम्बर 22 -- परिवार नियोजन : 28 से 12 दिसंबर तक चलेगा विशेष अभियान आशाकर्मी घर-घर जाकर करेंगी दंपतियों से संपर्क पांच सौ बंध्याकरण तो व 50 नसबंदी का लक्ष्य शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मिशन परिवार के तहत जिले में पुरुष नसबंदी के लिए 28 से 12 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए घर-घर दंपति संपर्क अभियान चलेगा। आशाकर्मी दंपति से संपर्क कर बंध्याकरण और परिवार नियोजन के लिए प्रेरित करेंगी। साथ ही परिवार नियोजन के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। एसीएमओ डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दंपति संपर्क अभियान के बाद 28 से 12 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जायेगा। परिवार नियोजन और बंध्याकरण कराने वालों को सदर अस्पताल या पीएचसी में भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस साल जिला को पांच सौ महिलाओं का परिवार नियो...